Instagram Post से 2024 में पैसे कमाने का तरीका | Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आपके फोन में इंस्टाग्राम तो होगा हीऔ रदिन भर में काम से कम 2 से 3 घंटे तो आप इंस्टाग्राम पर रील देखने में अपना टाइम जरूर यह बिताते होंगे. मगर आपसे अगर मैं यह  कहूं कि आप इसी दो-तीन घंटे समय को इंस्टाग्राम रील देखने में न लगाकर खुद की रील बनाकर इंस्टाग्राम परअपलोड कर के महीने के ₹25,000  से ₹30,000 आसानी से कमा सकते हो तो क्या आप विश्वास करोगे.

जी हां दोस्तों आज मैं आप लोगों को Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye के बारे में इतनी सिंपल भाषा में बताने वाला हूं कि आपके अंदर एक बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस आ जाएगा कि आप खुद की इंस्टाग्राम पोस्ट या रील क्रिएट करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके आप महीने के ₹25,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हो .

Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye

देखिए दोस्तों अभी के टाइम में मेरे बहुत सारे ऐसे दोस्त हैं जो इंस्टाग्राम पर रील या वीडियो पोस्ट करके महीने केअच्छी खासी Earning कर रहे हैं. जिस स्ट्रेटजी को वे लोग उसे करते हैं से वही स्ट्रेटजी में आप लोगों को बताने वाला हूं जिससे आप कम समय में ही इंस्टाग्राम से Earning कर पाओगे.

तो चलिए पूरे डिटेल से जानते हैं और मुझे पूरी उम्मीद होगी कि अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लोगे तो आपको कहीं और भी पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई वीडियो देखने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि मैं इसी पोस्ट में हर एक चीज बताने वाला हूं जिससे आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते हो. 

Instagram Post क्या है, और इससे पैसे कैसे कमा सकते है

इंस्टाग्राम पोस्ट में आप किसी भी टाइप की वीडियो को अपलोड कर सकते हो लेकिन reel में आपको वर्टिकल टाइप में ही आपको वीडियो अपलोड करना होता है.

अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट अपलोड करते हैं तो इसीसे भी आप इंस्टाग्राम पर ग्रो कर सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम लोगो के पास पोस्ट के द्वारा भी रिच भेजता है. मगर आप इंस्टा रेल को पोस्ट करते हैं जो की वर्टिकल फॉर्मेट में अपलोड करना होता है इससे इंस्टाग्राम और भी ज्यादा लोगों के पास आपकी रील को रिकमेंड करता है और रील के माध्यम से आप बहुत जल्दी इंस्टाग्राम पर ग्रो कर सकते हो. 

अगर मैं अपनी सुझाव आप लोगों को दूं तो मैं आप लोगों को यही कहूंगा कि शुरू-शुरू में आप इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करना शुरू करो क्योंकि रील को अपलोड करोगे तो उसमें बहुत ज्यादा कस्टमाइजेशन का ऑप्शन होता है जहां पर आप वीडियो को शूट करके खुद से उसको कस्टमाइज और डिजाइन कर सकते हो लेकिन वही इंस्टाग्राम पोस्ट में इतनी ज्यादा फीचर आप लोगों को नहीं मिलती है.

मैं पर्सनली इंस्टा रील को पोस्ट करता हूं और मेरे एक इंस्टाग्राम आईडी पर लगभग 1 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं और रेगुलर बेसिस पर उस पर हर दिन 2 लाख से ज्यादा व्यू आता है .

इंस्टाग्राम पोस्ट या रील्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले क्या करना होगा 

अगर आप इंस्टाग्राम पर रील वीडियो अपलोड या पोस्ट करके पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा.

प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक नॉरमल अकाउंट बनाना होगा जब आप नॉर्मल अकाउंट बना लेंगे उसके बाद इंस्टाग्राम की सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाएंगे तो वहां आपको Switch To Professional Mode का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपने उसे इंस्टाग्राम आईडी को एक प्रोफेशनल पेज में कन्वर्ट कर सकते हो. 

अगर फिर भी आपको कुछ नहीं समझ में आ रहा है तो नीचे मैंने एक वीडियो दिया हुआ है उसको देखकर आप एक फ्रेश इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हो और उसे प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट कर सकते हो. 

एक बार जब आपका प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है तब आपको एक प्रोफेशनल डैशबोर्ड दिया जाता है. जिसमें आप अपनी सारी एक्टिविटी को देख सकते हो जैसे की कितने समय में कितने फॉलोअर ने आपको फॉलो किया कितने लोगों ने वीडियो देख कितने घंटे तक वीडियो देखा कहां-कहां से लोगों ने आपकी वीडियो देखा औरउन सब की एज ग्रुप क्या है इन सब की जानकारी आपको उसे डैशबोर्ड में मिल जाती है.

इंस्टाग्राम रिल या पोस्ट से पैसे कमाने की मेरी Secret Strategy

अब मैं जो चीज आप लोगों को बताने वाला हूं इसके बारे में आप लोगों को कोई नहीं बताया क्योंकि यह मेरी पर्सनल स्ट्रेटजी है और इसको मैंने एक्सपीरियंस के साथ सीखा है. 

दिखे दोस्तों या तो आप इंस्टाग्राम पर खुद की वीडियो क्रिएट करके अपलोड कर सकते हैं या फिर किसी और की वीडियो में रीमिक्स करके अपलोड कर सकते हैं. क्योंकि इंस्टाग्राम ऐसे फीचर को इंट्रोड्यूस किया है कि कोई भी यूजर या क्रिएटर किसी भी क्रिएटर की वीडियो के साथ रीमिक्स करके अपनी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकता है और इंस्टाग्राम इसे 100% लीगल मानता है और आपका पेज भी मोनेटाइज हो सकता है.

लेकिन यहां मैं आपको अपनी सीक्रेट स्ट्रेटजी को बताने के लिए कहा है तो चलिए अब मैं आप लोगों को अपनी सीक्रेट स्ट्रेटजी बताता हूं. अगर आप इस स्ट्रेटजी को 2 महीने भी कंटीन्यूअस फॉलो कर लेते हो तो नेक्स्ट मंथ से ही आप अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर दोगे .

Secret Strategy 1

सबसे पहले तो आपको अपनी एक वीडियो क्रिएट करनी है जिसकी लेंथ आप 30 सेकंड से ज्यादा मत रखना क्योंकि कोई भी यूजर एक वीडियो को ज्यादा टाइम तक देखना नहीं चाहता है. एवरेज 30 सेकंड तक मैंने देखा है कि वह वीडियो को देखते हैं और उसके बाद उसे स्क्रोल अप कर देते हैं.

इसलिए आप अपनी वीडियो का लेंथ 30 सेकंड तक रखो और उसे 30 सेकंड में ही कोई भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर या ऐप से कुछ इस तरह से एडिट करो कि वह यूजर को पूरी तरह से इंगेज कर ले और यूजर चाह कर भी उसे स्किप ना कर पाए.

एडिटिंग के लिए मैं आपको किसी एक Apps का नाम नहीं बताऊंगा क्योंकि बहुत सारे ऐसे अच्छे एप्लीकेशन है जिस पर आप एडिट कर सकते हो.

Secret Strategy 2

जो हमारी दूसरी सीक्रेट स्ट्रेटजी है उसमें यही है कि आपको वीडियो को बहुत अच्छे तरह से एडिट करना है तो चलिए अब मैं आप लोगों को इसके बारे में बताता हूं.

वीडियो एडिट करने के लिए आप Kinemaster, VN Video Editor का use कर सकते हो Kinemaster तो Paid है क्योंकि अगर आप फ्री वाला वर्जन use करोगे तो उसमें वाटर मार्क आ जाएगा और वाटर मार्क वाली कोई भी वीडियो आपकी वायरल नहीं होगी.

इंस्टाग्राम पॉलिसी में ही यह लिखा हुआ है कि आपकी वीडियो पर किसी भी कंपनी या किसी का भी वाटर मार्क नहीं होना चाहिए तभी आपकी वीडियो वायरल होगी.

अगर आप VN Video Editor को use करते हो तो इसमें आपको 100 प्रोजेक्ट का इमिटेशन मिलता है जिसमें आप 100 प्रोजेक्ट तक बिना किसी वायरमार्क के वीडियो को काफी अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हो. तो इसलिए आप भी  VN Video Editor का use करके कम से कम 100 प्रोजेक्ट तक आप वाटर मार्केट फ्री वीडियो को edit कर सकते हो.

Secret Strategy 3

तीसरी और सबसे इंपॉर्टेंट सीक्रेट स्ट्रेटजी यह है दोस्तों की आप लोगों को किसी एक फिक्स टाइम पर वीडियो को अपलोड करना है. जो मेरे इंस्टाग्राम के डैशबोर्ड में दिखाई देता है की सबसे ज्यादा यूजर इंस्टाग्राम पर कब एक्टिव होता है वह सुबह में 8:00 और शाम में 7:00 से 8:00 के बीच में सबसे ज्यादा यूजर एक्टिव होते हैं.

अगर आप इस समय पर अपनी reel को अपलोड करते हो तो इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास आपके रील को पहुंचाएगा और उतने ही ज्यादा व्यू आपको मिलेगा.

अपने रेल में ट्रेडिंग ऑडियो को हमेशा use करना है. ट्रेंडिंग ऑडियो का मतलब होता है जो ऑडियो पर कोई रियल बहुत ज्यादा वायरल हो चुका है उस ऑडियो को ट्रेनिंग ऑडियो कहते हैं.

एक बात का ध्यान रखना है कि जिस  ट्रेनिंग ऑडियो पर 100 से ज्यादा वीडियो बन चुके होंगे उसे ट्रेनिंग ऑडियो को छोड़ देना है जिस पर 100 से कम रील बने होंगे उस ट्रेनिंग ऑडियो को Use करना है अपने रील में और उसको अपलोड करना है अगर आप ऐसा करते हो तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि जैसे ही आप अपलोड करोगे उसकी एक या दो घंटे बाद आपकी रील वायरल हो जाएगी. 

Conclusion

दोस्तों ऊपर मैंने जितनी भी स्ट्रेटजी बताई है वह बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है और अगर आप उसको कुछ समय भी कंटीन्यूअस फॉलो कर लेते हो तो बहुत जल्दी आप सक्सेस हो जाओगे. मुझे पूरी उम्मीद है आपके मन में यह जो सवाल आ रहा था  Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye इसका मैं बहुत अच्छे से जवाब दे दिया है. मगर फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में मुझसे पूछ सकते हो मैं अपने हर एक यूजर की कॉमेंट्स को पर्सनली पढ़ता हूं और उनका कोई सवाल होता है तो रिप्लाई देता हूं.

Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye – FAQs

Q1 इंस्टाग्राम पर कितना डॉलर होने के बाद पेमेंट रिलीज होता है?

Ans – यदि आप इंस्टाग्राम पर काम करते हो तो आपको $25 का थ्रेसोल्ड पूरा करना होगा उसके बाद आपका पेमेंट रिलीज होगा.

Q2 इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे किया जाता है?

Ans – यदि आप इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हो तो इसके लिए आपकोअपने वीडियो कोयूजर फ्रेंडली औरयूजर इंगेजमेंट बनाना होगा ताकि एक यूजर आपकी वीडियो को कम से कम दो से तीन बार देखे. अगर एक यूजर आपकी वीडियो को दो से तीन बार देख लेता है तो निश्चित रूप से आपकी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाएगीक्योंकि यहां पर ऑडियंस रिटेंशन हाई हो जाता है .

Q3 इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में मिलता है ?

Ans – वैसे तो सब कैटेगरी का अलग-अलग प्राइसिंग होता है मगर टेक और स्टॉक मार्केट वाली कैटेगरी में बहुत ज्यादा पैसा मिलता है. 

आप इसे भी पढ़ सकते हो – बहुत अच्छी Knowledge मिलेगी

2024 में पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप | Paise Kamane Wala WhatsApp Group (Updated)

गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा 2024 में 

Hello Google Online Paise Kaise Kamaye 2024 में  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here