सभी बैंक के सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस: दोस्तों आपके भी मन में यह सवाल बार-बार जरूर आता होगा कि बैंक के Saving Account का मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए. भारत में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक है जहां पर सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का क्राइटेरिया अलग-अलग है.
हमें किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए कि यदि हम उस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो हमें अपने उस सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा.
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यदि आपने इस चीज की जानकारी नहीं ली तो आपके बैंक में या अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रहने परआपको बैंक के द्वारा कुछ चार्ज भी लगाया जा सकता है और जैसे ही आप अपने उस सेविंग अकाउंट में पैसे डिपाजिट करेंगे वह चार्ज ऑटोमेटिक कट जाएगा.
हम आपके उन सभी सवालों का जैसे की bank of india me minimum balance kitna hona chahiye, union bank of india me minimum balance kitna hona chahiye, central bank of india me minimum balance kitna hona chahiye, एसबीआई बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए, HDFC Bank में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए, ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए, PNB बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए और भी बैंक है जिनके बारे में हम अगर उनमें अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो हमें मिनिमम बैलेंस कितना रखने की जरूरत है और 2024 में सभी बैंक के सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस कितना है.
2024 में सभी बैंक के सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस – Minimum Balance in All Bank List (2024)
दोस्तों यहां पर मैं पहले तो एक-एक बैंक का बताने वाला हूं कि कौन से बैंक का सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की क्राइटेरिया कितनी कितनी है. मेरे कहने का मतलब है यदि आप जिस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा आएंगे उस बैंक के सेविंग अकाउंट में रखने के लिए कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए.
फिर में आपको इन सभी बैंकों का एक जगह चार्ट बनाकर भी नीचे ही दे दूंगा जहां पर आप आसानी से एक ही बार में सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए उसकी जानकारी ले सकते हैं.
आइए सबसे पहले बात करते हैं एसबीआई बैंक की क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी बैंक है और सरकारी बैंक है.
SBI (एसबीआई) बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए(2024)
दोस्तों एसबीआई बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंक है और सरकारी बैंक है यदि आप एसबीआई यानी कि स्टेट बैंक आफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसमें आपको मिनिमम बैलेंस की कोई भी क्राइटेरिया नहीं है यानी की जीरो बैलेंस के साथ भी आप अपने सेविंग अकाउंट को चला सकते हैं.
Minimum Balance | Nill |
Maximum Balance | No Upper Limit |
Facility Available | All Branches |
HDFC Bank मैं मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए(2024)
देखें दोस्तों एचडीएफसी प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी बैंक है यदि आप इसमें अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इस बैंक में आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. पहले आप ठीक से समझ लीजिए की इसमें शहरी क्षेत्र में मिनिमम बैलेंस की अलग क्राइटेरिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस की अलग क्राइटेरिया है.
अगर आप शहरी क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको अपने उसे सेविंग अकाउंट में मिनिमम ₹10000 रखना ही होगा.
और अगर आप एचडीएफसी बैंक की ग्रामीण क्षेत्रों में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको ₹2500 रखना होगा.
अगर आप मिनिमम बैलेंस नहीं रखेंगे तो बैंक आपसेचार्जकाटना शुरु कर देगी.
शहरी क्षेत्र Minimum Balance | 10,000 Rs |
ग्रामीण क्षेत्र Minimum Balance | 2,500 Rs |
PNB बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
पीएनबी बैंक एक सरकारी बैंक है तो यदि आप इसमें अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तोआपके पैसे की सुरक्षा की गारंटी सरकार लेती है.
देखिए दोस्तों पीएनबी बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने का जो क्राइटेरिया है वह अदर बैंकों से काफी ज्यादा अच्छा है क्योंकि यदि आप पीएनबी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो इसमें मिनिमम बैलेंस ग्रामीण क्षेत्रों में ₹500 रखने की जरूरत होती है और शहरी क्षेत्र में ₹1000 तक रखने की जरूरत होती है.
शहरी क्षेत्र Minimum Balance | 1000 Rs |
ग्रामीण क्षेत्र Minimum Balance | 500 Rs |
ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
दोस्तों आइसीआइसीआइ बैंक की बात करें तो यह एक प्राइवेट सेक्टर में लीडिंग बैंक है यानी की इस बैंक के भी बहुत सारे कस्टमर हैं.
तो दोस्तों यदि आप ICICI बैंक में अपना बचत खाता खुलवाते हैं तो आपको इसमें मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा इसके बारे में जान लेते हैं.
अगर आप ICICI बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो शहरी क्षेत्र में मिनिमम बैलेंस ₹10,000 रखना होगा अर्धसहरी एरिया में मिनिमम बैलेंस का क्राइटेरिया ₹5,000 है और ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस का क्राइटेरिया ₹2000 तक का है यानी की इतना पैसे तो आपको मिनिमम रखना ही होगा.
शहरी क्षेत्र Minimum Balance | 10,000 Rs |
अर्ध शहरी क्षेत्र Minimum Balance | 5,000 Rs |
ग्रामीण क्षेत्र Minimum Balance | 2,000 Rs |
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
दोस्तों यदि आप बैंक आफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके मन में पहला सवाल यह आ रहा होगा कि क्या यह बैंक गवर्नमेंट बैंक है या प्राइवेट बैंक है.
तो दोस्तों बैंक आफ इंडिया एक गवर्नमेंट बैंक है जो गवर्नमेंट के अधीन आती है यदि आप इस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको मिनिमम बैलेंस रखने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती है आप जीरो बैलेंस के साथ भी बैंक आफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट चालू रख सकते हैं.
Minimum Balance | Nill |
Maximum Balance | No Upper Limit |
Facility Available | All Branches |
Union Bank Of India Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye
दोस्तों यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एक तरह से सरकारी बैंक है क्योंकि भारत सरकार के द्वारा इसमें 74.76% का होल्डिंग है .
अगर आप यूनियन बैंक आफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको इसमें शहरी क्षेत्र में ₹1000 रखना होगा और ग्रामीण क्षेत्र के बैंक में यदि आप अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो ₹250 मिनिमम रखना ही होगा.
शहरी क्षेत्र Minimum Balance | 1000 Rs |
ग्रामीण क्षेत्र Minimum Balance | 250 Rs |
दोस्तों अब मैं यहां आपको एक चार्ट बनाकर दे देता हूं जिसको देखकर आप समझ पाएंगे कि यदि आप इन सभी बैंकों में से किसी एक बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा.
IDBI Bank | 2,500 Rs/ 500 Rs. |
Canara Bank | 1000 Rs.मेट्रो/शहरी क्षेत्र, 500 Rs. ग्रामीण क्षेत्र |
Axis Bank | 0/10,000/25,000/1lakh Rs. |
Bank Of Baroda | 0/5/1000 Rs. |
Indian Overseas Bank | 500/1000 Rs. |
UCO Bank | 0/100/250/500/1000/1500 Rs. |
Central Bank Of India | 50 Rs. |
State Bank Of Hyderabad | 1000/2000/3000 Rs. |
Andhra Bank | 150 |
Corporation Bank | 0/250/500/2500/15K/100K Rs. |
State Bank Of Patiala | 50,000 Rs. |
Yes Bank | 0 Rs. |
K – 1000 Rs
Row/ = ग्रामीण/अर्धशहरी/शहरी/मेट्रो क्षेत्र
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है इस पोस्ट में आपके हर एक सवाल का जवाब मिल गया होगा और इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को भी मिला होगातो अगर आप भी इन सभी बैंकों में से किसी एक बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो उसमें कितना मिनिमम बैलेंस रखना है इसकी जानकारी आप इस चैट को देखकर एक बारे में समझ सकते हैं.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछे हम उसका हंड्रेड परसेंट जवाब देंगे. क्योंकि हम हंड्रेड परसेंट जेनुइन चीज बताते हैं.
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है