मात्र ₹25 का है शेयर जितना मर्जी लूट लो, कंपनी को मिला है बहुत बड़ा ऑर्डर 

Sepc Ltd Share Price: दोस्तों शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के कारण घाटा नफा तो होते रहता है लेकिन इसी बीच Sepc Ltd कंपनी को एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके कारण इसके शेयर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

दोस्तों आप विश्वास नहीं करेंगे पिछले एक दिन में यानी की 24 तारीख को तकरीबन 17% का जंप Sepc Ltd कंपनी के शेयर में आया है जिससे शेयर मार्केट में तहलका मर चुका है.

शुक्रवार को क्यों बढ़ा Sepc Ltd का Share Price

दोस्तों Sepc Ltd कंपनी को 232 करोड रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है कॉन्ट्रैक्ट देने वाली कंपनी का नाम है हट्टी गोल्ड माइंस लिमिटेड. इसी कंपनी ने Sepc Ltd को 232 करोड रुपए का ऑर्डर दिया है. 

BSI फीलिंग में इस कंपनी ने लोगों को बताया कि – आप सबको सूचित किया जाता है कि हमारी कंपनी Sepc Ltd को कंस्ट्रक्शन के लिए 2023 में 232 करोड रुपए की हट्टी गोल्ड माइंस लिमिटेड के तरफ से ऑर्डर की फाइनल मंजूरी मिली है.

जैसे ही यह न्यूज़ मार्केट में आया इस कंपनी के शेयर एक दिन में 17% का जंप लगा रहा है. और अभी के समय में इस कंपनी की शेर में काफी तेजी देखने को मिल रही है .

Sepc Ltd कंपनी के शेयर होल्डिंग की डिटेल 

दोस्तों अगर जून 2024 में देखे तो लगभग 33.94% की हिस्सेदारी प्रमोटर्स की थी. अगर पब्लिक शेरहोल्डर की बात करें तो 66.06% की हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डर के पास है. 

आपकी जानकारी के लिए एक चीज और बता देते हैं कि इस कंपनी का नाम पहले श्री राम ईपीसी लिमिटेड था जो कि बाद में चेंज होकर Sepc Ltd हो गया.

यह भी पढ़े : Sbi Recurring Deposit Benefit: सिर्फ 10 हजार जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेगा 7 लाख 10 हजार 

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here