दोस्तों यदि आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं तो मैं आप लोगों के लिए एक ऐसी म्युचुअल फंड या यू कहे SBI Mutual Fund लेकर आया हुआ हूं जिसने पिछले 1 साल में 41% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
वह कौन सी स्कीम है और उसका क्या नाम है पूरी जानकारी में आप लोगों को इस पोस्ट में देने वाला हूं.
SBI Mutual Fund 2024 – स्कीम का नाम
दोस्तों अगर हम इस स्कीम का नाम की बात करें जिसने 1 साल में 41% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है तो वह है SBI Magnum Children’s Benefit Fund- Investment Plan.
इसी स्कीम ने पिछले 1 साल में 41 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस स्कीम के बारे में मैं आप लोगों को और भी जानकारी दे देता हूं जिससे आपको समझ में आ जाएगा. अगर मैं अपनी नजरिया की बात करूं तो मेरे हिसाब से तो यह स्कीम काफी अच्छा है क्योंकि मैं इसका रिकार्ड देखा है.
SBI Magnum Children’s Benefit Fund Investment Plan – का रिटर्न (At 05th August,2024)
दोस्तों अगर हम इस म्युचुअल फंड के रिटर्न की बात कर तो पिछले एक सप्ताह में -2.84%का रिटर्न दिया है, वही एक महीने में -0.52% का रिटर्न दिया है.
अगर हम 3 महीने के रिटर्न की बात करें तो 16.32% का रिटर्न दिया है और अगर हम 6 महीने की बात करें तो 26.67% का रिटर्न दिया है.
अगर हम 1 साल की बात करें तो 41.6 3% का रिटर्न दिया है और वही 2 साल की बात करें तो 70.70% का रिटर्न दिया है. और अगर 3 साल के रिटर्न की बात करें तो 97.77% का रिटर्न दिया है .
SBI Magnum Children’s Benefit Fund Investment Plan – फंड Age
दोस्तों अगर हम इस म्युचुअल फंड के फंड age की बात करें तो लगभग 4 साल का इसका age हो चुका है यानी कि इसका डेट आफ एलॉटमेंट 29 सितंबर 2020 था. यानी कि इस म्युचुअल फंड को 29 सितंबर 2020 को लांच किया गया था.
SBI Magnum Children’s Benefit Fund Investment Plan – NAV
दोस्तों इस म्युचुअल फंड के रेट की बात करें तो अभी यानी की 6 अगस्त 2024 के दिन इसका NAV 39.7008 रुपया चल रहा है.
अगर हम इसमें मिनिमम SIP की बात करें तो आप ₹500 से भी इस म्युचुअल फंड में SIP शुरू कर सकते हो.
अगर आप इस SBI Mutual Fund के बारे में और भी डिटेल जानकारी जानना चाहते हैं तो आप यहां से जान सकते हैं. यहाँ देखिए