आज हम जिस SBI Mutual Fund के बारे में बात करने वाले हैं वह सच में धमाका मचा दिया है. सिर्फ 10 हजार रूपए डालने पर 5 लाख 30 हज़ार बनाकर देगा यह Mutual Fund.
देखिए दोस्तों जो भी चीज मैं बताने वाला हूं उसको बहुत बढ़िया से समझ लीजिए क्योंकि Mutual Fund में फायदा होता है तो कभी-कभी नुकसान भी होता है.
इसलिए कभी भी दूसरे पर विश्वास करके Mutual Fund में या किसी भी फंड में पैसा मत लगाइएगा.
दोस्तों आज हम जिस SBI Mutual Fund स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं वह है SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund – Regular Plan – Growth.
यह स्कीम 20 मार्च 2023 को लॉन्च हुआ था और तब से लेकर अभी तक यानी की 1 साल में 53% का रिटर्न दिया है. यानी कि जिन्होंने आज से एक साल पहले 10 हज़ार लगाया था उनका अभी के समय में 5 लाख 30 हज़ार बन गया है.
अगर हम इस Scheme (SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund – Regular Plan – Growth) की बात कर तो अभी के समय में इसका NAV(Net Asset Value) 14.8385 रूपए (जो की 19 मार्च 2024 तक का डाटा है) चल रहा है.
वही जब यह शुरू-शुरू में लॉन्च हुआ था यानी की 20 मार्च 2023 को इसका NAV 9.55 रुपए था.
लेकिन दोस्तों इसमें सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि यह पिछले एक महीने से लगभग 9.62% माइंस में चल रहा है क्योंकि मार्केट में अभी क्रश की स्थिति चल रही है.
अगर पिछले सप्ताह की बात करें तो यह 3.47% माइंस में था. वही एक महीने में 9.62% माइनस में था अगर हम 3 महीने की बात करें तो 1.39% माइंस में है जबकि 6 महीने की बात करें तो 11.64%प्लस में है.
10 हजार रूपए डालने पर मिल सकता है इतने रुपए
दोस्तों अगर हम इसके पिछले रिटर्न की बात करें तो इसने 1 साल में 53.59% का रिटर्न दिया है तो अगर हम इस हिसाब से अभी इसमें दस हज़ार रूपए डालते हैं तो इसके पिछले रिटर्न के हिसाब से हमें अगले 1 साल में लगभग 5 लाख के करीब का मुनाफा हो सकता है.
दोस्तों इसमें सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि कोई भी फंड या स्कीम गारंटी के साथ यह नहीं कहता है कि आपको रिटर्न देगा ही देगा हो सकता है इसलिए आपका इसमें नुकसान भी हो जाए.
इसलिए किसी भी स्कीम या फंड में पैसा डालने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति को देख ले अगर आप सक्षम है तो ही पैसा डाले वरना आपका नुकसान भी हो सकता है.