दोस्तों अभी के समय में फाइनेंशियल प्रोबलम इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग पैसे कमाने के लिए बहुत ही ज्यादा छटपटा रहे हैं. वह चाहते तो है पैसे कमाना मगर लाख कोशिशें करने के बावजूद भी दिन के ₹200 भी नहीं कमा पाते हैं. तो अगर आपके भी मन में यह सवाल है कि 2 घंटे काम करके मैं रोज 200 रुपये कैसे कमाऊं तो इसका जवाब मैं इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से देने वाला हूं.
मुझे पूरी उम्मीद है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हो तो आप 2 घंटे काम करके रोज ₹200 कमा सकते हो बस जो प्रक्रिया में बताऊंगा उसे प्रक्रिया को कुछ समय तक ट्राई करते रहना है. तो चलिए शुरू करते हैं .
2 घंटे काम करके मैं रोज 200 रुपये कैसे कमाऊं
दोस्तों जब कोई दिन के ₹200 भी नहीं काम पता है तो सिंपल सी बात है उसके मन में यह सवाल जरूर उठेगा की 2 घंटे काम करके मैं ₹200 कैसे कमा सकता हूं. नीचे में जो चीज आप लोगों को बताने वाला हूं इससे पहले आप उसके बारे में कभी नहीं जानते होंगे.
सबसे पहले तो मेरा आपसे यह सवाल है कि क्या आप में कोई ऐसी skill है जिसका use करके आप दिन के ₹200 भी कमा सकते हो. अगर आपके पास ऐसी कोई skill है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हो उस स्किल को देखते हुए मैं भी आपको काम दिलवा सकता हूं.
अगर आपके पास 2 घंटे काम करके ₹200 कमाने के लिए कोई स्किल भी नहीं है तो कम से कम आपको कोई भी एक skill सीखना होगा. स्किल की बात करें तो आप कंटेंट राइटिंग का skill सीख सकते हो, वीडियो एडिटिंग का skill सीख सकते हो, सोशल मीडिया को मैनेज करने का skill सीख सकते हो और भी बहुत सारी चीज है जिसको आप सीख सकते हो लेकिन हम यहां बात करेंगे कंटेंट राइटिंग का ही.
Content Writing कर के रोज 200 रूपए कैसे कमा सकते है
दोस्तों अभी के समय में अगर आप कंटेंट राइटिंग का skill सीख लेते हो तो आप ₹200 क्या, दिन का ₹2000 भी कमा सकते हैं. बस जरूरत है आपको कंटेंट राइटिंग की स्किल को सीख लेने की क्योंकि अगर आप इस स्किल को सीख लोगे तो मैं गारंटी देता हूं आपको कहीं ना कहीं किसी न किसी ब्लॉकर या यूट्यूब से कम मिल ही जाएगा.
चलिए अब जानते हैं कंटेंट राइटिंग क्या होता है इसको कैसे सीख सकते हैं और सीख कर इसी से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में पूरे अच्छे से जानते हैं.
दोस्तों कंटेंट राइटिंग के लिए आप अभी के समय में बहुत से AI टूल आ गए हैं जिसका Use करके आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हो.
अभी के समय में कंटेंट राइटिंग करने के लिए लोग Chat GPT का बहुत ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. अगर आपको Chat GPT के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं मैं नेक्स्ट आर्टिकल Chat GPT के ऊपर लेकर आऊंगा जिसमें मैं पुरे अच्छे से बताऊंगा कि Chat GPT क्या होता है इसका कैसे कंटेंट राइटिंग करने के लिए Use कर सकते हैं.
अगर आपको तुरंत Chat GPT के बारे में जानना है तो आप यूट्यूब पर भी जाकर Chat GPT के बारे में जान सकते हैं जिसके वीडियो लिंक मैं नीचे दे दे रहा हूं. आप यहां से इस वीडियो को देख सकते हैं और जान सकते हैं कि कैसे Chat GPT को use करना है.
जब एक बार आप कंटेंट राइटिंग का skill सीख लेंगे और कंटेंट लिखने के लिए Chat GPT की हेल्प ले सकते हैं उसके बाद आपको मुझ जैसे ब्लॉगर या YouTubers से कांटेक्ट करना होगा और उनको अपने आर्टिकल का कुछ सैंपल देना होगा जिसे देखकर वह आपको काम करने के लिए रख सके.
अगर आपकी लिखी हुई आर्टिकल उनको अच्छी लगती हैतो आप 1000 words के आर्टिकल को लिखने के लिए ₹300 से ₹400 तक चार्ज कर सकते हो.
और इस तरह से आप दिन के कंटेंट राइटिंग करके ही ₹200 से भी ज्यादा कमा सकते हो.
कंटेंट राइटिंग का काम कैसे मिलेगा
सबसे पहले तो आपको एक अच्छा सा आर्टिकल लिखना है. आर्टिकल आप अपनी इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी Category का लिख सकते हो.
अगर आप Tech Category मेंआर्टिकल लिखते हो तो इसका प्राइस 450 रुपए से ₹500 तक का होता है यानी कि आपकी Tech Category का एक आर्टिकल लिखने के लिए कम से कम सरे 400 से ₹500 तक चार्ज कर सकते हो.
इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी होता है तो मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा कि आपको जिस कैटेगरी में इंटरेस्ट है उसी केटेगरी में आर्टिकल यानी की कंटेंट लिखो.
एक बार जब आपने पूरी अच्छी तरह से 1500 Words का आर्टिकल लिख लिया उसके बाद उसको अच्छे से सेव करके रख लेना है क्योंकि इसी आर्टिकल का use हम Demo के तौर पर करेंगे और लोगों को भेजेंगे.
यदि आपने Tech Category में आर्टिकल लिखा है तो आपको यूट्यूब पर जाना है और टेक से रिलेटेड यूट्यूब चैनल को ढूंढना है. टेक से रिलेटेड जितने भी चैनल है उनकी एक लिस्ट बना लो, लिस्ट बनाने के बाद उन सब को ईमेल करना शुरू करो.
अब आपका सवाल होगा कि हमें उनका कांटेक्ट ईमेल कहां से मिलेगा तो दोस्तों हर चैनल स्पॉन्सरशिप के लिए अपना कुछ ना कुछ कांटेक्ट डिटेल अपने चैनल पर डाली होती है जिससे प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप का उनको मैसेज आ सके.
इसी चीज का इस्तेमाल करके हमें उन लोगों को ईमेल करना है तो जब आप उनके चैनल के About section में जाएंगे तो वहां आपको ईमेल या कुछ ऐसी चीज मिलेगी जिसकी सहायता से आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हो.
तो दोस्तों मैं यही कहूंगा कि आप उनको ईमेल करते रहो और एक बार जब उनकी आपसे बात होनी शुरू हो जाएगी उसके बाद आप शुरू-शुरू में कम पैसे ही लेना ताकि आपको काम मिल सके और एक बार जब आपको काम मिलना शुरू हो जाए उसके बाद आप पैसे की डिमांड बढ़ा सकते हो.
कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए आप इस Method का भी Use कर सकते हो
दोस्तों कंटेंट राइटिंग का काम पाने के लिए मैं आप लोगों को एक और ऐसा तरीका बताता हूं जिसका use करके आप आसानी से कांटेक्ट राइटिंग का काम कार सकते हो.
देखिए एक तो होता है YouTubers यानी कि यूट्यूब पर जिसको कंटेंट राइटर की जरूरत होती है जिससे वह अपनी वीडियो तैयार कर सके. दूसरा होता है हम जैसे ब्लॉकर जिन्हें Content Writers की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है.
क्योंकि हम जैसे Bloggers कोअपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर डालना ही होता है और इतना कंटेंट लिखने का टाइम एक ब्लॉगर के पास नहीं हो पता है जिसकी वजह से वह कंटेंट राइटर को रखता है जो उसके लिए कंटेंट लिख सके.
तो यदि आप हम जैसे ब्लॉगर को कांटेक्ट करोगे तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि आपको कंटेंट राइटिंग का काम मिल जाए.
हम जैसे ब्लॉगर से कांटेक्ट करने के लिए आपको उसके वेबसाइट पर किसी न किसी सेक्शन में Contact Us का Form अटैच किया हुआ रहता है जहां से आप किसी भी ब्लॉगर से कांटेक्ट कर सकते हो.
एक बार जब उनसे कांटेक्ट हो जाए तो उनको अपना लिखा हुआ आर्टिकल का सैंपल देना है और कहना है कि अगर आप मुझे काम देते हो तो मैं इसे भी ज्यादा अच्छा आर्टिकल लिखकर आपको दूंगा .
कुछ इंपॉर्टेंट बात जिसको फॉलो करके आप डेली का ₹200 कमा सकते हो
- दोस्तों एक चीज का हमेशा ध्यान रखना है कि First Impression Is Your Last Impression होता है इसलिए किसी से भी जब पहली बार कांटेक्ट करें तो उनसे एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर के जैसे बात करें.
- शुरू-शुरू में ज्यादा पैसे की डिमांड मत करना वरना कोई भी आपको काम नहीं देगा.
- किसी भी ब्लॉगर या यूट्यूब से कांटेक्ट करने से पहले एक 1500 से 2000 Words का एक बहुत ही बढ़िया आर्टिकल लिखकर तैयार कर लेना ताकि उनको सैंपल के तौर पर अपनी आर्टिकल को दिखा पाव.
- इसमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है Trust अगर एक बार अपने इस फील्ड में ट्रस्ट बना लिया तो आप दिन के 200 तो क्या 2000 से भी ज्यादा कमा सकते हो.
- ट्रस्ट बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर लोगों के बीच में आपका ट्रस्ट बन गया तो आपको और भी दूसरे जगह से कम मिल सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों जो चीज मैंने बताई है आप लोगों को अगर आप उसे सभी चीजों को फॉलो कर लेते हो तो मैं 100% sure हूं कि आपको कहीं ना कहीं काम मिल जाएगा और आप 200 से भी ज्यादा दिन का earnकर सकोगे.
मुझे पूरी उम्मीद है आपके मन में जो यह सवाल था 2 घंटे काम करके मैं रोज 200 रुपये कैसे कमाऊं इसका मैं एकदम सटीक जवाब दे दिया है फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं अपने सभी यूजर का कमेंट पर्सनली पढ़ता हूं और उनका जवाब दे देता हूं. तो बेझिझक आप मुझे कमेंट में अपनी किसी भी प्रॉब्लम को पूछ सकते हैं मैं उसका जबाब जरुर दूंगा.
उम्मीद करते हैं आपको या पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो आप अपने उन दोस्तों के बीच में भी शेयर कीजिए जिनको पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है और वह पैसे और नहीं कमा पा रहे हैं.
2 घंटे काम करके मैं रोज 200 रुपये कैसे कमाऊं – FAQs
Q1 500 डेली कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों आप 500 डेली कमाओ या फिर 200 डेली कमाओ या फिर आप 2000 डेली कमाओअभी के समय में एक भी रुपया कमाने के लिए आपको कुछ ना कुछ स्किल जरूर सीखनी होगी. बिना स्केल के अभी के समय में एक भी रुपया कमाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.
Q2 क्या ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans – जी हां दोस्तों ऑनलाइन काम करके आप बिल्कुल पैसे कमा सकते हैं. आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि अभी के समय में ऑनलाइन काम करने पर बहुत ज्यादा फ्रॉड भी हो रहे हैं तो आपको जेनुइन आदमी के साथ ही मिलकर काम करना है.
Q3 कंटेंट राइटिंग का काम सीखने के लिए क्या करना होगा?
Ans – दोस्तों अभी के समय में यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो अवेलेबल हैं जहां से आप कंटेंट राइटिंग का काम सीख सकते हो वह भी एकदम प्रोफेशनल तरीका से.
मैं आपको कुछ चीज बता दे रहा हूं जिसको फॉलो करोगे तो आप कंटेंट राइटिंग का काम आसानी से सिख पावोगे.कोई भी ब्लॉगर या यूट्यूब पर आपसे कंटेंट तभी लिखवाएगा जब आप किसी Keyword पर जिस पर आर्टिकल लिखना है उस Keyword को पूरे आर्टिकल में बहुत अच्छे से प्लेसमेंट कर रहे हो. ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए आप Keyword का प्लेसमेंट कर रहे हो. Keyword प्लेसमेंट ही सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है जिसके लिए कोई भी कंटेंट राइटर को हायर करता है.
पूरे कंटेंट राइटिंग में Keyword प्लेसमेंट ही सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है इसलिए Keyword प्लेसमेंट पर आपको विशेष ध्यान देनी चाहिए .
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है
Instagram Post से 2024 में पैसे कमाने का तरीका | Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye
2024 में पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप | Paise Kamane Wala WhatsApp Group (Updated)
Hi
SARWAR sa hua ma
I want money
Prashant Shakya
Bangladeshi
8252933503
9667111526
Need job arjant
MN2406281223524581525081