दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है ISRO हमारे देश की आन बान और शान है. हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा है जो ISRO में जॉब करना चाहते हैं मगर कम जानकारी की वजह से वह ISRO में जॉब नहीं कर पाते हैं.
सबसे पहले तो हम लोग जान लेते हैं कि ISRO का फुल फॉर्म क्या होता है ISRO का Full Form – Indian Space Research Organization (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) होता है, जिसको हिंदी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहा जाता है. जो कि हमारे देश प्यारे भारत के लिए स्पेस से रिलेटेड सभी काम को करता है.
जब हम इतने बड़े और Reputed गवर्नमेंट एजेंसी में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें प्रॉपर गाइड की भी जरूरत होती है कि कैसे हम इसरो में जॉब ले सकते हैं.
अगर आपके पास इसरो के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है या फिर काम जानकारी है तो आज मैं इस पोस्ट में ISRO में Job कैसे पाये और पैसे कैसे कमाए के बारे में इतने अच्छे तरीके से बताने वाला हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ISRO में Job कैसे पाये
दोस्तों ISRO तो हमारे भारत की आन बान शान है ही उसमें काम करने वाले वैज्ञानिक से लेकर एक सफाई कर्मचारी तक भी हमारे लिए बहुत मायने रखता है. क्योंकि उन सभी की मेहनत से ही ISRO आज इस जगह पर पहुंच पाया है जहां भारत को इतने मान-सम्मान की नजर से देखा जाता है.
एक बात समझ लो दोस्तों कि ISRO में जॉब करके पैसे कमाना ही हमारा मकसद नहीं होना चाहिए. हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम ISRO को ज्यादा से ज्यादा सक्सेसफुल बनाएं और दुनिया में भारत का नाम रोशन करें.
इसलिए मेरा मानना है कि यदि आप सिर्फ पैसे के लिए ISRO को ज्वाइन करके जॉब करना चाहते हो तो मत ही जाओ, क्योंकि यहां सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं होता है यहां पैसे से बढ़कर हमारा देश होता है.
एक छोटी सी गलती बहुत बड़ा नुकसान करवा सकती है और आपकी एक सही डिसीजन ISRO को लंबी ऊंचाई पर भी पहुंचा सकती है इसलिए यहां सिर्फ पैसे की बात करना बेवकूफी होगी .
ISRO Me Job Kaise Paye और क्या क्या करना होगा
यदि आप पैसे से ऊपर उठ कर ISRO के लिए दिल और जान से काम करना चाहते हो और भारत देश का नाम रोशन करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होगा. क्योंकि बिना ग्रेजुएशन किए आप ISRO में जॉब नहीं कर पाओगे.
अब ISRO इतनी Reputed इंडिया की एजेंसी बन गई है कि इसमें एक छोटे पद के लिए भी जॉब करने के लिए आपकी अच्छी खासी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. इसलिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन तो करना ही होगा.
ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हो जैसे की इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर इन सभी स्ट्रीम से आप ग्रेजुएशन कर सकते हो.
जब आपकी क्वालिफिकेशन इसरो के लेवल को मैच करेगी, तब ISRO टाइम-टाइम पर अपने यहां की वैकेंसी निकलती है जिसका नोटिफिकेशन आपको इसरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मिल जाएगा.
इसरो का ऑफिशियल वेबसाइट ये है – https://www.isro.gov.in/
जब एक बार आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई कर देंगे तब आपको एग्जाम का डेट मिलेगा. उस डेट में सेंटर पर जाकर आपके एग्जाम देना होगा उसके बाद जॉब की कैटिगरी के अनुसार आपका इंटरव्यू होगा. अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते हो उसके बाद आपकी बढ़िया से ट्रेनिंग की जाएगी.
जब आप ट्रेनिंग में बढ़िया परफॉर्म करोगे और आप अपनी ट्रेनिंग को कंप्लीट कर लोगे तब आपको फाइनली ISRO में जॉब के लिए रख लिया जाएगा.
ISRO में Job के लिए Qualification
देखिए दोस्तों ISRO जैसी एजेंसी में काम करने के लिए आपको अच्छी खासी पढ़ाई करनी पड़ेगी, इसलिए अगर आप वैज्ञानिक के पद के लिए ज्वाइन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Electrical, Architecture, Mechanical, Civil, Electronics, Computer Science, Refrigeration and Air Conditioning में ग्रेजुएशन करना होगा उसके बाद ही आप वैज्ञानिक के जॉब के लिए अप्लाई कर पाओगे.
अगर आपने इन सभी में से किसी एक में ग्रेजुएशन किया हुआ है तब आपको BE या B.Tech की डिग्री में कम से कम 65% मार्क्स से फर्स्ट डिवीजन आना जरूरी होता है.
मान लीजिए आप अपनी किसी स्ट्रीम के लास्ट ईयर में है तो भी आप ISRO में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसमें भी आपको कम से कम 65% मार्क्स लाना जरूरी होता है.
अगर आप AMIE – इंस्टीट्यूशंस आफ इंजीनियरिंग के एसोसिएट सदस्य मेंबर है तो भी इसरो में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आप लोगों के लिए कुछ स्पेशल कंडीशन होता है जिसे फॉलो करना होगा.
दोस्तों मेरा मानना है जब भी आप ISRO में जॉब के लिए अप्लाई करें तो आप उनकी Term And Condition को एक बार जरूर पढ़ लेना. उनकी टर्म एंड कंडीशन को पढ़ना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ISRO एक ऐसी एजेंसी है जहां पर हर किसी को जॉब नहीं दिया जा सकता है.
ISRO कैसे Join करे
ISRO में ज्वाइन करने के लिए बहुत जरूरी कुछ बातें हैं जिनको जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है तो लिए उन सभी चीजों को एक-एक करके जान लेते हैं.
सबसे पहले तो आपको ISRO में किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए NCS के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा. NCS का मतलब होता है – राष्ट्रीय कैरियर सेवा. तो दोस्तों इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जब आप NCS में रजिस्ट्रेशन कर लेंगे उसके बाद आप लोगों को किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए ISRO के Official Website पर जाना होगा और वहां से फॉर्म अप्लाई करना होगा.
एक बात को हमेशा आप ध्यान में रखना कि जब भी आप NCS के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना उसे समय अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज का फोटो और व्हाइट पेपर पर सिग्नेचर करके उसका फोटो ले लेना ताकि आप रजिस्ट्रेशन के टाइम पर अपलोड कर पाओ.
जब आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तब आपको एकर जिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जो बेहद इंपॉर्टेंट होता है इसलिए इस रजिस्ट्रेशन नंबर को संभाल कर रख लेना या फिर अपने मोबाइल में सेव कर लेना.
ISRO में जाने के लिए Qualification
इसरो में जाने के लिए सबसे पहले तो आपको ग्रेजुएशन किसी भी Strem से किया हुआ होना होगा.
आपकी age मैक्सिमम 35 year होनी चाहिए मतलब की 35 साल की उम्र में आप इसरो में वैज्ञानिक के पद के लिए अप्लाई कर सकते हो. 35 साल का उम्र इसलिए रखा गया है क्योंकि इस टाइम में कोई भी ह्यूमन पूरा मैच्योर हो जाता है.
अगर आप SC/ST कैंडिडेट है तो आपको थोड़ी सी उम्र में छूट मिलेगी. कहने का मतलब है कि आप मैक्सिमम 40 साल की उम्र तक में भी अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आप OBC कैटेगरी में आते हैं तो आपकी मैक्सिमम 38 साल होनी चाहिए यदि आप 38 साल से ज्यादा होते हैं तब आप वैज्ञानिक के पद के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.
दोस्तों यदि आप पहले से इंडियन आर्मी में या एयर फोर्स या नेवी में काम कर चुके है तब तो आपको और भी ज्यादा छूट दी जाती है. क्योंकि आप लोगों को ज्यादा ट्रेनिंग करने की जरूरत नहीं होती है और पहले से ही आप लोग मेच्योर होते हो.
ISRO के Exam का Paper
देखिए दोस्तों जब आप ISRO के एग्जाम का पेपर देने जाएंगे तब उसमें आपसे 80 Questions पूछे जाते है, जिसमें हर क्वेश्चन तीन-तीन नंबर का होता है.
यह सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव फॉर्म में पूछा जाता है जहां आपको ऑप्शन चूज करके जवाब देना होता है.
पेपर सॉल्व करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है, अगर आप 90 मिनट में पेपर को सॉल्व कर लेते हैं तब तो बहुत बढ़िया है लेकिन यदि आप 90 मिनट से ज्यादा का समय लेते हैं तो वैसे ही कंप्यूटर पर टाइम आउट हो जाता है और आप आपने जितना क्वेश्चन अटेंप्ट किया है उतना ही क्वेश्चन आपका चेक किया जाता है.
ISRO में सिलेक्शन का प्रोसेस कैसे होता है
अगर हम ISRO में सिलेक्शन के Process की बात करें तो सबसे पहले तो आपका एग्जाम होगा उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा अगर आप उसमें भी पास कर लेते हो तब आपका कुछ मेडिकल चेक होगा अगर आप मेडिकल में भी सक्सेस हो जाते हो तब आपका सिलेक्शन हो जाएगा.
एक बार जब आपका सिलेक्शन हो गया तब आपको अपने देश के लिए काम करने के लिए बहुत बढ़िया अपॉर्चुनिटी मिल जाती है, और आप कुछ ऐसा काम कर सकते हो जिससे आपका हमारे प्यारे देश भारत काऔर ISRO का नाम पूरी दुनिया में रोशन होता है.
Conclusion
दोस्तों यहां हमने ISRO में Job कैसे पाये और ISRO में जॉब करने के लिए हमें क्या क्वालिफिकेशन चाहि उस से रिलेटेड सभी सवालों का जवाब जान लिया है. दोस्तों हम सभी को पता है अभी के समय में पूरी दुनिया में एक होर सी लग चुकी है कि स्पेस में सबसे पहले आगे कौन जाएगा.
इसलिए यदि आप ISRO में जॉब करते हो और कुछ ऐसी अचीवमेंट कर लेते हो जिससे आपका आपके माता-पिता का और भारत का नाम रोशन होता है तो यह देश आपके लिए हमेशा कर्जदार बन जाएगा.
इसलिए मेरा मानना है कि ISRO जैसी एजेंसी में काम करने के लिए हमें पैसे नहीं देखना चाहिए हमें यह भाव रहकर काम करना चाहिए कि हम कुछ ऐसा करें जिससे हमारे देश का नाम रोशन हो और पूरी दुनिया में हमारा प्यारा भारत सबसे आगे हो.
मुझे पूरी उम्मीद है आपकी हर सवालों का जवाब मैं इस पोस्ट में दे दिया है. अगर फिर भी आपके मन में ISRO Me Job Kaise Paye से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं. मैं आपके हर सवाल का जवाब कमेंट में दूंगा.
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है
2024 में Germany में Job कैसे पाए – Germany में जॉब पाना हुआ एक दम आसान है
Mujhe kaam ki jarurat hai hamko kaam karna hai