गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा 2024 में 

दोस्तों यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि लोग अभी के समय में गूगल पर जाकर यह सर्च करते हैं गूगल मुझे पैसे चाहिए कैसे मिलेगा. क्योंकि जो भी लोग इस चीज को सर्च करते हैं मैं इस बात को अच्छी तरह से महसूस कर सकता हूं कि उन्हें पैसे की कितनी ज्यादा जरूरत होगी. 

उन्हें पैसे की इस समय में बहुत ज्यादा जरूरत होगी तभी वह गूगल पर जाकर गूगल मुझे पैसे चाहिए कैसे मिलेगा को सर्च कर रहे हैं और जवाब चाहते हैं मगर दुःख  की बात तो यह है कि इसका कोई भी सटीक जवाब नहीं देगा मिलता है.

लेकिन आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिस पर अगर आप कम से कम 2 महीने भी पूरे मन से कम कर लेते होतो मुझे पूरा विश्वास है आप तीसरे महीने से पैसे कमाना शुरू कर दोगे और अगली बार से इस चीज को नहीं सर्च करोगी कि गूगल मुझे पैसे चाहिए कैसे मिलेगा.

गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा

दोस्तों अभी मैंजो तरीका बताने वाला हूंप्लीज उसे कम से कम 2 महीने के लिए फॉलो करके देख लेना मैं  यह पूरी विश्वास के साथ कर सकता हूं आप जरूर सक्सेस हो जाओगे .तो चलिए एकदम आसान भाषा में और बिना समय गवाई इस प्रॉब्लम कासॉल्यूशन देखते हैं.

यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर पैसे कमाओ 

जब से यूट्यूब का शॉट फीचर लॉन्च हुआ है तब से तो नए क्रिएटर की बल्ले बल्ले हो चुकी है. अगर आप कम समय में पैसे कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर आप कम समय में ही पैसे कमाना शुरू कर दोगे.

यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूट्यूब शॉटआपकी  वीडियो को बहुत ज्यादा रीच  देता है. मेरे कहने का मतलब है की जो वीडियो आप शॉट्स के रूप में बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हो उस वीडियो को यूट्यूब काफी ज्यादा लोगों के पास रिकमेंड करता है.

एक रियल लाइफ एग्जांपल आप लोगों को देता हूं मेरा एक दोस्त है जिसका नाम पुष्पेंद्र है. वह काफी टाइम से इधर-उधर काम के लिए भटक रहा था तो वह एक दिन मेरे पास ऐसे ही कुछ बात करने के लिए आया तो मैंने उसे यूट्यूब शॉट्स के बारे में बता दिया और आज के समय में वह लड़का यूट्यूब शॉर्ट से हीने के ₹20,000 से ₹30,000 आराम से कम लेता है.

यूट्यूब शॉर्ट्स में किस तरह की वीडियो बनाएं 

यूट्यूब शॉर्ट्स में आप अपनी डेली लाइफ की वीडियो डाल सकते हो आप जो भी काम करते हो उसकी एक छोटी सी क्लिप 40 से 45 सेकंड की बना लो और उसमें थोड़ी सी एडिटिंग कर लो ताकि यूजर को थोड़ा इंटरेस्ट आया आपकी वीडियो को देखने में. 

वीडियो में ज्यादा दिखावा करने की जरूरत नहीं है जिस तरह से आप लाइफ जीते हो सेम वही चीज आपको दिखाना है कोई भी ज्यादा तड़का लगाकर नहीं दिखाना है वरना लोग समझ जाते हैं की व्यू पाने के लिए ऐसा कर रहा है.

तो मेरी आपको सिर्फ यही एडवाइस रहेगी कि आप जो सिंपल लाइफ जीते हो उसी की एक छोटी सी वीडियो क्लिप  बना लो और यूट्यूब शॉर्ट्स में अपलोड कर दो फिर देखो कमाल. अगर आप 2 महीने इस पर कंटिन्यू कम कर लेते होतो मैं यह कह सकता हूं कि आप तीसरे महीने से कम से कम ₹15,000 से ₹20,000 तो आराम से कम लोगे.

अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो के लिए चैनल बनाना है नहीं जानते हैं तो आप इस वीडियो को देखकर अपने लिए एक प्रोफेशनल चैनल बना सकते हैं 

इंस्टाग्राम पर रील बनाकर महीने के 15,000 से 20,000 कमाओ

दोस्तों जैसे यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो डालकर आप कम समय में ही ज्यादा ऑडियंस के पास पहुंच सकते हैं और अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते हैं वैसे ही इंस्टाग्राम भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बहुत ही कम समय में ₹15,000 से ₹20000 आसानी से कमा सकते हो 

इंस्टाग्राम तो अभी के समय में आपके अपलोड किए हुए रील को इतना ज्यादा रिच दे रहा है लोगों के पास कि अगर आप इस पर एक महीने भी सही से कम कर लेते हो तो दूसरे महीने से ही आप पैसे कमाना शुरू कर दोगे.

इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने के लिए सिंपल आपको एक अपना प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा जिस पर आप अपनी रील को अपलोड कर पाओ. रील में आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो. 

अगर आपको किसी भी चीज की नॉलेज नहीं है तो आप अपनी जो डेली लाइफ जीते हो उसी को 25 से 30 सेकंड की क्लिप बनाकरअपलोड कर दो. रील अपलोड करने का सही टाइम शाम में 7:00 बजे होता है क्योंकि इस टाइम बहुत सारे लोग फ्री होते हैंऔर इंस्टाग्राम Use कर रहे होते हैं. तो अगर आप इस टाइम अपनी वीडियो को अपलोड करोगे तो इंस्टाग्राम आपकी रील को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास रिकमेंड करेगी.

पैसे कमाने का सबसे अपडेटेड और सीक्रेट तरीका

दोस्तों अब मैं आप लोगों को जो 2024 की सबसे सीक्रेट पैसे कमाने का तरीका है वह तरीका आप लोगों को बताने वाला हूं. मेरा आप लोगों से निवेदन है कम से कम इस पर 1 से 2 महीने जरूर काम करके देख लेना.

देखो दोस्तों अभी के टाइम में आप एक मेडिएटर का काम करके भी पैसे कमा सकते हो. मेडिएटर का काम जो है वह आपको ऑफलाइन में नहीं करना है. क्योंकि वहां आपको ज्यादा अपॉर्चुनिटी नहीं मिलेगी.

मेडिएटर का काम आपको ऑनलाइन की दुनिया में करना है. 

मेडिएटर का काम कैसे करना है और क्या होता है इसको पहले अच्छे से समझ लेते हैं.

मेडिएटर का काम का मतलब होता है किसी भी दो आदमी के बीच में आकर उस आदमी का काम करवा देना. जैसे मान लीजिए किसी को यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट करवानी है, तो आप क्या करोगे की जिसको वीडियो एडिट करवानी है उससे बात कर लोगे और जिसको वीडियो एडिट करना आता है उससे भी बात कर लोगे. अब आपका यहां काम यह रह जाएगा की जिसने वीडियो एडिट करवाई है उससे पैसे लेकर जिसने वीडियो एडिट करी है उसको पैसे दे देना और बीच में आप अपना कुछ कमीशन रख सकते हैं. 

मेरा यकीन मानो इस तरीके से अभी के टाइम में मेरे बहुत सारे ऐसे दोस्त हैं जो अच्छा खासा इनकम कर रहे हैं. अब आपका सवाल यह होगा कि हमें क्लाइंट्स कहां से मिलेगा तो उसके लिए थोड़ी सी आपको मेहनत करनी पड़ेगी

क्लाइंट खोजने के लिए वैसे तो बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे फाइबर हो गया वहां पर भी आप क्लाइंट को खोज सकते हैं या फिर पर्सनली आप किसी को मेल करके भी काम ले सकते हैं. एक चीज का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको लोगों के बीच में ट्रस्ट बना कर रखना है क्योंकि अगर एक बार आपका ट्रस्ट लोगों में बन गया तो वह बार-बार आपसे काम करवाएगा और उनके कांटेक्ट में जितने सारे क्रिएटर होंगे वह आदमी उन्हें भी आपके बारे में बताया और उनसे भी आपको काम मिल जाएगा.

यहां पर मैंने केवल वीडियो एडिटिंग का एग्जांपल दिया है ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसमें आप मेडिएटर का काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपके मन में जो यह सवाल गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा  बार-बार आ रहा था और आप इसको गूगल पर सर्च कर रहे थे मैंने इसका एकदम सटीक जवाब दे दिया है. फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो आप बेझिझक नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं क्योंकि मैं पर्सनली सभी कमेंट को पढ़ाता हूं और सब का जवाब देता हूं. 

अगर आपके मन में और भी किसी भी चीज से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं मैं अपना 100% आपको रियल गाइड करने की कोशिश करूंगा.

गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा – FAQs

Q1 क्या गूगल फ्री में पैसे देता है?

Ans – दोस्तों अभी के समय में फ्री में पैसा कहीं भी नहीं मिलता है आपको कुछ ना कुछ तो काम करना ही होगा इसके बदले मेंचाहे वह गूगल हो या कोई भी आपको पैसे पे करता है.

Q2 1 दिन में ₹50 कैसे कमाए?

Ans – अगर आप 1 दिन में ₹50 कमाना चाहते हैं तो आपकी सोच बहुत ज्यादा छोटी है क्योंकि 2024 में एक दिन में ₹2000 से ₹3000 कामना भी कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन फिर भी अगर आप एक दिन में ₹50 कमाना चाहते हैं तो मैंने ऊपर जो तरीका बताया है उसको पढ़ सकते हैं और आप ₹50 तो क्या दिन के दो – दो हज़ार तक कमा सकते हैं.

Related Post

Hello Google Online Paise Kaise Kamaye 2024 में  

2024 में पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप | Paise Kamane Wala WhatsApp Group (Updated)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here