दोस्तों हम सभी को पता है हमारा प्यारा देश भारत कितना बड़ा हैऔर हमारे देश की जनसंख्या भी इस दुनिया में सबसे ज्यादा है. अभी से कुछ टाइम पहले तक जनसंख्या में चीन हमसे बड़ा था लेकिन अभी के डाटा के अनुसार हमारा देश इस दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है.
दोस्तों जब किसी देश की जनसंख्या बढ़ती है तब वहां काम करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती है जिसकी वजह से सभी लोगों को कम नहीं मिल पाता है.
जब हमें काम नहीं मिल पाता है तब हमारे मन में यह विचार जरूर आता है कि काश हमारी भी नौकरी विदेश में लग जाती है. तो कोई बात नहीं दोस्तों आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बहुत ही बढ़िया से जानने वाले हैं की विदेश में हम नौकरी कैसे पा सकते हैं और खासकर Germany में Job कैसे पाए या फिर जर्मनी कैसे जाए और वहां जॉब कैसे ढूंढे इन सभी चीज की जानकारी आपको देने वाला हूं .
Germany में Job कैसे पाए
दोस्तों जर्मनी में या फिर किसी भी देश में काम करने के लिए सबसे पहले हमें वहां की लोकल लैंग्वेज को सीखनी होती है जैसे मान लीजिए अगर हम जर्मनी में ही जॉब करेंगे तो हमें वहां की जो जर्मन भाषा है या फिर इंग्लिश भाषा को सिखाना होगा.
यदि आप वहां की लोकल लैंग्वेज को सीख लेते हैं तो आपको काम करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगा और यदि आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप वहां के लोकल लैंग्वेज में या फिर इंग्लिश लैंग्वेज में वहां के लोगों से बात कर सकेंगे जिससे आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशनमिल जाएगा.
इसलिए अगर आप जर्मनी में ही जॉब करना चाहते हैं तो आपको कम से कम इंग्लिश लैंग्वेज तो सीखनी ही पड़ेगी. बिना इंग्लिश लैंग्वेज को सीखे आपका काम नहीं हो सकता है.
जर्मनी में जॉब पाने के लिए दूसरी सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है कि आपको किसी एक फील्ड में काफी अच्छा-खासा एक्सपीरियंस पाना होगा क्योंकि अगर आपको किसी एक फील्ड में बढ़िया एक्सपीरियंस हो गया तो जर्मनी तो क्या आप किसी भी देश में उस फील्ड में जॉब ले सकते हो.
आप खुद सोच कर देखा कि यदि आपके पास किसी चीज का एक्सपीरियंस नहीं है तो किसी भी दूसरे देश में जाकर आप कैसे जॉब कर पाओगे. मैं यह नहीं कह रहा की आपको हर चीज में एक्सपीरियंस लेना है बस आप इंग्लिश लैंग्वेज और किसी भी एक काम में बढ़िया एक्सपीरियंस ले लो उसके बाद तो आपकी जॉब समझो पक्की ही हो जाएगी.
Germany Me Job
अभी के समय में तो आप अपने घर में बैठे-बैठे ही जर्मनी के किसी कंपनी के लिए काम कर सकते हो. कोरोना के टाइम में यही तो हुआ था. लोग अपने घर से ही कंपनी की सारी काम को करते थे जिसको हम वर्क फ्रॉम होम बोलते थे और अभी के समय में भी कहीं-कहीं काम कर रहे है.
देखो दोस्तों जर्मनी में आप दो तरीके से कम कर सकते हो पहला तरीका जो मैंने आपको अभी जस्ट ऊपर बताया कि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कर सकते हो और दूसरा तरीका है ऑफलाइन यानी कि आप कंपनी में जाकर काम करोगे. तो अब लाजमी सा सवाल है की आपको जॉब खोजने कैसे हैं? तो चलिए अब इसी के बारे में बात करते हैं.
जर्मनी में जॉब खोजने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का सहारा ले सकते हैं सबसे पहले बात कर लेते हैं कि हमें जर्मनी में ऑनलाइन जॉब कैसे मिलेगा तो दोस्तों इसके लिए हमें गूगल पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप कंपनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे हम यहां कुछ फेमस वेबसाइट का नाम बता देते हैं Google jobs, Linkedin या Indeed जैसी जॉब प्लेटफार्म है जहां से आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो.
अगर दूसरे तरीके की बात करें जो कि ऑफलाइन की है तो आप अपने आसपास के शहरों में जॉब कंसलटेंसी से कांटेक्ट कर सकते हो जो आपको जर्मनी में काम दिलवा सकती है. क्योंकि जॉब कंसलटेंसी ग्रुप का काम ही यही होता है लोगों को काम कैसे दिलवाए जाए. इसके बदले आपसे वह कुछ पैसे भी चार्ज करें. तो आप अपने बजट के अनुसार देख लेना.
Driver Jobs In Germany For Indian
दोस्तों यदि आप जर्मनी में ड्राइवर की जॉब पाना चाहते हैं तो यह भी आसान है आप ड्राइवर की भी जब जर्मनी में आसानी से पा सकते हो.
देखो दोस्तों जर्मनी में बहुत बड़े-बड़े लोग रहते हैं तो वह सभी लोग अपनी कार को चलाने के लिए ड्राइवर की तलाश करते हैं. और अगर वहां के ड्राइवर की बात करें तो वहां के ड्राइवर गाड़ी को चलाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं तो इसी का फायदा हम इंडियन को उठाना है और वहां गाड़ी चलाने का काम करना है.
जर्मनी में गाड़ी चलानी है वाली जॉब पाने के लिए भी आप किसी भी जॉब कंसलटेंसी ग्रुप से संपर्क कर सकते हो जो आपको किसी भी बड़े बिजनेसमैन के साथ रखवा सकते हैं जिनकी आप कार चलाओगे.
यहां तो हमने बात कर ली बड़े-बड़े लोगों की कर को चला कर ड्राईवर की जॉब कैसे पा सकते है. लेकिन जर्मनी में ट्रांसपोर्टेशन का भी काम बहुत ज्यादा होता है तो वहां पर बस, ट्रक चलाने वाले ड्राइवर की भी बहुत कमी आती है.
बस और ट्रक चलाने वाले ड्राइवर जर्मनी में बहुत कम मिलते हैं और जो मिलते भी हैं वह गाड़ी चलाने के बहुत ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं. जब कि हम इंडियन कम पैसों पर भी काम करना जानते हैं इसलिए हम बस और ट्रक की ड्राइविंग का काम करके भी बढ़िया पैसे कमा सकते हैं.
जर्मनी में Web Developer का काम कैसे करें
दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है जर्मनी में बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां भी हैं तो हम यहाँ वेब डेवलपर का भी काम कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए हमें वेब डेवलपर का कोर्स करना पड़ता है और उसमें अच्छी-खासी एक्सपीरियंस होनी चाहिए ताकि काम करते वक्त हमें कोई भी प्रॉब्लम ना.
तो दोस्तों अगर हम जर्मनी में वेब डेवलपर का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले वेब डेवलपर का एक कोर्स करना होगा और उसमें आपको काफी अच्छे से एक्सपीरियंस हासिल करना होगा तब जाकर आप जर्मनी में वेब डेवलपर का काम पकड़ पाओगे.
जर्मनी में वेब डेवलपर का भी काम पाने के लिए आपको जॉब कंसलटेंसी ग्रुप से संपर्क करनी चाहिए क्योंकि इन सभी जॉब कंसलटेंसी ग्रुप की कांटेक्ट जर्मनी के IT कंपनी में भी होती है.
या फिर आप गूगल पर जाकर वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप किसी भी टेक कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वेब डेवलपमेंट के जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आपका फॉर्म कंपनी के द्वारा एक्सेप्ट हो जाता है तो आपको इंटरव्यू और कुछ टेस्ट के लिए गूगल मीट या किसी और माध्यम से कांटेक्ट किया जाएगा और आपकी इंटरव्यू और कुछ टेस्ट ली जाएगी.
अगर आप इन सभी टेस्ट में पास हो जाते हो फिर तो आपकी जर्मनी में Web Developer की नौकरी पक्की हो जाएगी और आपको एक बढ़िया सालाना पैकेज की सैलरी पर रखा जाएगा.
Indian, जर्मनी में Accountant की जॉब कैसे पाएं
अगर आप जर्मनी में अकाउंटेंट की जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अकाउंटेंट में और टैली में कोर्स करना होगा. आप इंडिया की किसी भी कॉलेज से अकाउंटेंट का कोर्स कर सकते हैं लेकिन दोस्तों सिर्फ कोर्स करने से कुछ नहीं होगा सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है आपका एक्सपीरियंस. अगर आपके पास एक्सपीरियंस नहीं है और आपने कोर्स कंप्लीट कर भी लिया है तो भी आपको जॉब नहीं मिलेगा.
यदि आप पहले से ही अकाउंटेंट का कोर्स कर चुके हैं और आपको अच्छी खासी एक्सपीरियंस भी है तब तो आप जर्मनी में जाकर अकाउंटेंट की जॉब काफी अच्छी सैलरी पर ज्वाइन कर सकते हो.
दोस्तों जर्मनी में बहुत सी कंपनियां है जहां पर अकाउंटेंट की जरूरत होती है और इस फील्ड में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो अकाउंटिंग का काम कर पाते हैं इसलिए कंपनी आपको अच्छी खासी सैलरी पर हायर करती है.
अकाउंटेंट की जॉब के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है. पहला तरीका है आप गूगल पर जा कर ऑनलाइन जर्मनी में अकाउंटेंट की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दूसरा तरीका है कि आप किसी भी कंसलटेंसी ग्रुप से कांटेक्ट करके भी जर्मनी के किसी भी कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब कर सकते हैं.
जर्मनी कैसे जाएं
दोस्तों यहां तक तो हमने बात की कि जर्मनी में हमें जॉब मिलेगा कैसे. लेकिन अब सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये आती है कि यदि हमको जॉब मिल भी जाता है तो हम जर्मनी जाएंगे कैसे तो आइए अब इसके बारे में जान लेते हैं .
जर्मनी में जाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना एक पासपोर्ट बनवाना होगा क्योंकि बिना पासपोर्ट के आप इस देश में एंट्री भी नहीं कर पाएंगे.
पासपोर्ट बनवाने के लिए आप अपने शहर के किसी भी पासपोर्ट बनाने वाली ऑफिस में जाकर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं. पासपोर्ट बनवाना कोई भी बड़ी बात नहीं है इसलिए अगर आप जर्मनी में जाकर काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना पासपोर्ट तैयार करवा ले.
दोस्तों सिर्फ पासपोर्ट बनवा लेने से ही आपका काम नहीं हो जाएगा अब आपको वीजा भी बनवाना होगा. अगर आपके पास पासपोर्ट और वीजा होगा तभी आप जर्मनी में जाकर रह पाओगे वरना बिना पासपोर्ट और वीजा के जर्मनी में एंट्री नहीं कर सकते हो.
आप वीजा बनवाने के लिए जर्मनी की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर वर्किंग वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर जर्मनी की एंबेसी में भी जाकर वर्किंग वीजा का फॉर्म भर सकते हो.
जर्मनी जाने का खर्चा
जर्मनी जाने के लिए अगर हम सभी खर्चों को मिलाकर बात करें तो लगभग 70 से 80 हजार रुपए तक का खर्च आ जाएगा. सबसे पहले तो आपको पासपोर्ट और वीजा बनवाने के पैसे लगेंगे. जब आप पासपोर्ट और वीजा बनवा लेंगे तब आपको जर्मनी जाने के लिए एयर टिकट बनवाना होगा जिसकी खर्च लगभग 60 से 70 हजार रुपए तक की आ सकती है.
जब आप एयर टिकट बनवा लेंगे उसके बाद भी आपको कुछ एडिशनल खर्च करने पड़ेंगे जैसे वहां रहने के लिए एक घर लेना होगा साथ में खाने-पीने के लिए कुछ सामान खरीदने होंगे. इस हिसाब से अगर हम सभी खर्च को मिला दे तो लगभग 60 हज़ार से लेकर ₹1 लाख के बीच में आप जर्मनी आसानी से जा सकते हो.
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना कि हम जर्मनी में जॉब कैसे पा सकते हैं और वहां रहने के लिए हमें कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे साथ में हमने यह भी जाना है कि जर्मनी जाने के लिए हमें कितने पैसे चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद हुई आई होगी और आपके मन में यह जो सवाल आ रहा था Germany में Job कैसे पाए इसका बहुत बढ़िया जवाब आपको मिल गया होगा.
अगर आपके मन में इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी सवाल आ रहे हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं. मैं 1 से 2 घंटे के अंदर में आपके हर सवाल का जवाब दूंगा.इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
इस पोस्ट को आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करो जिनको जर्मनी में काम करना पसंद है और जर्मनी जाना चाहते हैं. क्योंकि यदि आपका वह दोस्त जर्मनी गया तो हो सकता है इन फ्यूचर आपको भी जर्मनी में काम करने के लिए बुला ले और आप दोनों का कैरियर जर्मनी में सेट हो जाएगा .
आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है
2024 में नौकरी कैसे पाए – Garment Cutting Factory में Urgent Jobs
Mominur Islam 6000584627
Mominur Islam DIST Goalpara Assam ps mornoi po Boldmarichor pat 3
Saini
Rohan